SportsToday
hockey world cup 2023: टीम इंडिया के सामने स्पेन की चुनौती, 48 साल बाद मेडल जीतने का है लक्ष्य
SportsTak - Thu, 12 Jan 05:40 PM

भारतीय हॉकी टीम शुक्रवार (13 जनवरी) को स्पेन के खिलाफ पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के पहले मैच में उतरेगी. इसके जरिए उसका इरादा विश्व कप में पदक के लिए 48 साल का इंतजार खत्म करने का होगा. भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर पुराना गौरव लौटाने की दिशा में पहला कदम रखा था. ओलिंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीत चुकी भारतीय टीम ने एकमात्र विश्व कप 1975 में कुआलालम्पुर में अजितपाल सिंह की कप्तानी में जीता था. उसके बाद से टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है. इससे पहले 1971 में पहले विश्व कप में भारत ने कांस्य और 1973 में रजत पदक जीता था.

 

इसके बाद 1978 से 2014 तक भारत ग्रुप चरण से आगे नहीं जा सका. पिछली बार भी भुवनेश्वर में हुए विश्व कप में भारत क्वार्टर फाइनल में नेदरलैंड्स से हारकर बाहर हो गया था. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार अपनी सरजमीं पर पदक के प्रबल दावेदारों में से है. विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था हालांकि उसे 1-4 से पराजय का सामना करना पड़ा.

क्विक लिंक्स