Hockey World Cup 2023: टीम इंडिया के सामने स्पेन की चुनौती, 48 साल बाद मेडल जीतने का है लक्ष्य
भारतीय हॉकी टीम शुक्रवार (13 जनवरी) को स्पेन के खिलाफ पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के पहले मैच में उतरेगी. इसके जरिए उसका इरादा विश्व कप में पदक के लिए 48 साल का इंतजार खत्म करने का होगा. भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर पुराना गौरव लौटाने की दिशा में पहला कदम रखा था. ओलिंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीत चुकी भारतीय टीम ने एकमात्र विश्व कप 1975 में कुआलालम्पुर में अजितपाल सिंह की कप्तानी में जीता था. उसके बाद से टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है. इससे पहले 1971 में पहले विश्व कप में भारत ने कांस्य और 1973 में रजत पदक जीता था.