SportsToday

Hockey World Cup 2023: कुल 12 पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन नहीं हो पाया एक भी गोल, जबरदस्‍त टक्‍कर के बाद भारत-इंग्लैंड मैच ड्रॉ

hockey world cup 2023: कुल 12 पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन नहीं हो पाया एक भी गोल, जबरदस्‍त टक्‍कर के बाद भारत-इंग्लैंड मैच ड्रॉ
SportsTak - Sun, 15 Jan 08:50 PM

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में स्पेन (Spain) पर 2-0 से शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) के सामने इंग्लैंड की चुनौती थी. टीम इंडिया को इस मैच में जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन पहले मिनट से लेकर अंतिम मिनट तक दोनों टीमों ने कई कोशिशें की लेकिन इसके बावजूद गोल नहीं हो पाया और अंत में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो गया. न तो अंग्रेजों के डिफेंस ने हार मानी और न ही भारतीय डिफेंडरों ने घुटने टेके. हाफ टाइम तक दोनों टीमों को मिलाकर कुल 11 पेनल्टी कॉर्नर मिल चुके थे लेकिन इसके बाद भी दोनों टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई. अंतिम 15 मिनट के खेल में भारत का पलड़ा हावी था क्योंकि टीम इंडिया के फॉरवर्ड यहां लगातार इंग्लैंड के खेमे में हमला बोल रहे थे लेकिन इसके बावजूद एक भी गोल नहीं हो पाया. हालांकि यहां अंतिम 19 सेकेंड में इंग्लैंड को मिले पेनल्टी कॉर्नर ने भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ा दी लेकिन एक बार फिर पोल पर लगने के चलते गोल बच गया और अंत में मुकाबला ड्रॉ हो गया. 

 

 

क्विक लिंक्स