SportsToday
fih women's nations cup : स्पेन को हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम बनी चैंपियन
SportsTak - Sat, 17 Dec 11:59 PM

भारत ने एफआईएच महिला नेशन्स कप के फाइनल में शनिवार को स्पेन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. पहली बार आयोजित टूर्नामेंट को जीतकर टीम ने 2023-24 प्रो लीग में अपनी जगह पक्की कर ली. जबकि हॉकी इंडिया ने भी खिताबी जीत के लिए प्रत्येक महिला हॉकी खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये जबकि सहयोगी स्टाफ को एक-एक लाख रुपये पुरस्कार के रूप में देने का ऐलान कर डाला.  

 

6वें मिनट में हुआ पहला गोल 
मैच की बात करें तो स्पेन ने सबसे पहले पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया था लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया ने शानदार तरीके से उसे बचाया. इसके बाद 6वें मिनट में महिला हॉकी टीम इंडिया ने पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और उसे ड्रैग-फ्लिकर गुरजीत कौर ने गोल में तब्दील कर डाला.

क्विक लिंक्स