FIH Women's Nations Cup : स्पेन को हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम बनी चैंपियन
भारत ने एफआईएच महिला नेशन्स कप के फाइनल में शनिवार को स्पेन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. पहली बार आयोजित टूर्नामेंट को जीतकर टीम ने 2023-24 प्रो लीग में अपनी जगह पक्की कर ली. जबकि हॉकी इंडिया ने भी खिताबी जीत के लिए प्रत्येक महिला हॉकी खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये जबकि सहयोगी स्टाफ को एक-एक लाख रुपये पुरस्कार के रूप में देने का ऐलान कर डाला.