युजवेंद्र चहल 4 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे, हुई जमकर धुलाई, एक विकेट को तरसे
स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्हें कभी टेस्ट टीम के लिए नहीं चुना गया है. अब चहल करीब चार साल बाद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट यानी फर्स्ट क्लास में खेलने उतरे. लेकिन उनकी वापसी यादगार नहीं रही. बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में वे हरियाणा की तरफ से खेलने उतरे. रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले के पहले दिन वे कोई विकेट नहीं ले पाए. युजवेंद्र चहल ने 16 ओवर फेंके लेकिन विकेट का कॉलम खाली ही रहा.