युवराज vs धोनी पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान, कहा- 'जब जरूरत थी तब सिक्सर किंग दबाव नहीं झेल पाए'
टीम इंडिया में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और एमएस धोनी (Ms Dhoni) की दोस्ती सबसे यादगार है. दोनों ने कई साझेदारियां निभाई और भारतीय फैंस को कई ऐसे लम्हें दिए जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. दोनों ने एक साथ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. धोनी दोनों ही टूर्नामेंट में टीम के कप्तान थे और युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द सीरीज. दोनों ही खिलाड़ी बड़े रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान रसेल आर्नोल्ड ने धोनी और युवराज के बीच का अंतर बताया है.