SportsToday

WTC फाइनल में जिस मैदान पर भिडे़ंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया वहां डरावना है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, 14 टेस्ट खेलकर सिर्फ इतने जीते

wtc फाइनल में जिस मैदान पर भिडे़ंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया वहां डरावना है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, 14 टेस्ट खेलकर सिर्फ इतने जीते
SportsTak - Mon, 13 Mar 08:40 PM

बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) शुरू होने से पहले भारत का सबकुछ दांव पर लगा था. कारण था वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप. टीम इंडिया को पता था कि अगर टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज गंवाती है तो टीम कभी भी wtc के फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन पहले दो टेस्ट मैच जीतकर ही भारत ने ये साबित कर दिया कि वो wtc फाइनल की सबसे बड़ी दावेदार है. भारत को अब फाइनल में 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलना है.

 

चौथे और आखिरी टेस्ट में जैसे ही भारत को ये खबर लगी कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हरा दिया है. तो भारतीय खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. क्योंकि अंत में सबकुछ इन दो टीमों के नतीजों पर भी निर्भर था और न्यूजीलैंड ने कहीं न कहीं जीत हासिल कर भारत के लिए फाइनल के दरवाजे खोल दिए. लेकिन इन सबके बीच अब फाइनल से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ चुकी है. क्योंकि जिस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया को टकराना है उसपर भारत का रिकॉर्ड डरावना है.