SportsToday

WTC Final की ख़ास तैयारी, पुजारा की कप्तानी में खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ, कहा - उनके साथ मिलकर...

भारत से दूर इंग्लैंड में टेस्ट टीम इंडिया के नंबर तीन के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इन दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में उनकी कप्तानी में अब खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी हामी भर दी है.

wtc final की ख़ास तैयारी, पुजारा की कप्तानी में खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ, कहा - उनके साथ मिलकर...
SportsTak - Wed, 03 May 11:57 AM

भारत में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन में जहां टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इन दिनों व्यस्त हैं. वहीं भारत से दूर इंग्लैंड में टेस्ट टीम इंडिया के नंबर तीन के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इन दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में उनकी कप्तानी में अब खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी हामी भर दी है और वह पुजारा के साथ ससेक्स के लिए खेलते नजर आएंगे. पुजारा जहां WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड की पिच और वहां से मौसम से तालमेल बिठा रहे हैं. वहीं स्मिथ भी WTC फाइनल व एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं.

 

तीन मैच खेल सकते हैं स्मिथ 


इंग्लैंड की कांउटी टीम ससेक्स की कप्तानी जहां चेतेश्वर पुजारा के हाथों में हैं. वहीं उनकी टीम के लिए इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में स्टेव स्मिथ भी डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. स्मिथ 7 जून को होने वाले WTC फाइनल से पहले ससेक्स के लिए वॉर्सेस्टरशर (4-7 मई), लीसेस्टरशर (11-14 मई) और ग्लेमोर्गन (18-22 मई) के खिलाफ तीन मैच खेल सकते हैं. 7 जून को होने वाले WTC फाइनल के बाद 16 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज भी खेली जानी है.