SportsToday

Wriddhiman Saha : 43 गेंद पर साहा ने ठोके 81 रन, विराट कोहली भी हुए कायल, फैंस ने WTC फाइनल के लिए छेड़ी मुहिम

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल के बाद सात जून से इंग्लैंड के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है.

wriddhiman saha : 43 गेंद पर साहा ने ठोके 81 रन, विराट कोहली भी हुए कायल, फैंस ने wtc फाइनल के लिए छेड़ी मुहिम
SportsTak - Sun, 07 May 05:00 PM

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल के बाद सात जून से इंग्लैंड के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है. इसी बीच भारत के लिए काफी लंबे समय तक बतौर विकेटकीपर टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले ऋद्धिमान साहा ने अहमदाबाद के मैदान में लखनऊ के खिलाफ बल्ले से बवाल काट डाला. साहा ने तेज तर्रार अंदाज में 43 गेंदों पर 81 रन ठोके. जिनकी बल्लेबाजी के ना सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कायल नजर आए. बल्कि फैंस ने उन्हें WTC फाइनल के लिए चुने जाने की मुहिम भी छेड़ डाली.

 

20 गेंद में ठोकी फिफ्टी 


लखनऊ के खिलाफ 7 मई को होने वाले आईपीएल के 51वें मैच में साहा ने क्रीज पर आते ही दमदार शॉट्स लगाए और पावरप्ले में रनों का तांता लगा डाला. साह ने पावरप्ले के अंदर ही 20 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के से 50 रन ठोक डाले थे. जिससे गुजरात ने शुरुआती 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 78 रन बनाए थे. जबकि इसके बाद जब फील्डिंग का विस्तार हुआ तब भी साहा का बल्ला शांत नहीं हुआ. उन्होंने मैदान के चारों ओर ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 43 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के से 81 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जिससे गुजरात के लिए उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 12.1 ओवर में ही 142 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. लेकिन तभी लखनऊ के प्रेरक मांकड़ ने आवेश खान की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका और साहा की पारी समाप्त हुई.