Wriddhiman Saha : 43 गेंद पर साहा ने ठोके 81 रन, विराट कोहली भी हुए कायल, फैंस ने WTC फाइनल के लिए छेड़ी मुहिम
भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल के बाद सात जून से इंग्लैंड के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है.
भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल के बाद सात जून से इंग्लैंड के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है. इसी बीच भारत के लिए काफी लंबे समय तक बतौर विकेटकीपर टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले ऋद्धिमान साहा ने अहमदाबाद के मैदान में लखनऊ के खिलाफ बल्ले से बवाल काट डाला. साहा ने तेज तर्रार अंदाज में 43 गेंदों पर 81 रन ठोके. जिनकी बल्लेबाजी के ना सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कायल नजर आए. बल्कि फैंस ने उन्हें WTC फाइनल के लिए चुने जाने की मुहिम भी छेड़ डाली.