SportsToday

WPL 2023: दीप्ति शर्मा नहीं बल्कि यूपी वॉरियर्ज ने इस विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बनाया कप्तान

wpl 2023: दीप्ति शर्मा नहीं बल्कि यूपी वॉरियर्ज ने इस विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बनाया कप्तान
SportsTak - Wed, 22 Feb 04:57 PM

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Womens Premier League 2023) के लिए सभी टीमें बन चुकी हैं और धीरे धीरे फ्रेंचाइजी अब अपनी अपनी कप्तान का भी ऐलान कर रही हैं. इसी बीच वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए यूपी वॉरियर्ज ने भी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की धाकड़ गेंदबाज दीप्ति शर्मा को कप्तान न बनाकर फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) पर भरोसा जताया है. यूपी वॉरियर्ज ने हीली को नीलामी में 70 लाख रुपए में साइन किया था. हीली दुनिया की सबसे खतरनाक ओपनर्स में एक हैं.

 

यूपी वॉरियर्ज वीमेंस प्रीमियर लीग की उन 5 टीमों में शामिल है जिसने अपना बैलेंस स्क्वॉड तैयार कर लिया है. टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी हैं जिमसें एक हीली का भी नाम है. हीली महिला क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 इंटनरेशनल मुकाबले खेले हैं. और इसमें उनके नाम 1 शतक और 14 अर्धसतक के साथ कुल 2500 रन हैं. वहीं वो टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करती हैं. विकेटकीपिंग में उनके नाम टी20 में 110 कैच हैं.