WPL 2023: दीप्ति शर्मा नहीं बल्कि यूपी वॉरियर्ज ने इस विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बनाया कप्तान
वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Womens Premier League 2023) के लिए सभी टीमें बन चुकी हैं और धीरे धीरे फ्रेंचाइजी अब अपनी अपनी कप्तान का भी ऐलान कर रही हैं. इसी बीच वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए यूपी वॉरियर्ज ने भी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की धाकड़ गेंदबाज दीप्ति शर्मा को कप्तान न बनाकर फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) पर भरोसा जताया है. यूपी वॉरियर्ज ने हीली को नीलामी में 70 लाख रुपए में साइन किया था. हीली दुनिया की सबसे खतरनाक ओपनर्स में एक हैं.