WPL 2023: 6,6,6,6,6,6...डिवाइन ने खेली महिला टी20 की दूसरी सबसे बवाल पारी, 36 गेंद पर पलटा मैच, 8 विकेट से RCB की जीत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ठीक 4 दिन पहले टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम थी और टीम ने एक भी मुकाबला नहीं जीता था. लेकिन RCB के लिए अब सबकुछ पलट चुका है और टीम ने लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं. 15 मार्च को बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्ज को हराया था और 18 मार्च को गुजरात को हराकर टीम ने खुद को टूर्नामेंट में जिंदा रखा है. लेकिन गुजरात के खिलाफ मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला था. और इसके पीछे सिर्फ एक नाम था. हम यहां बैंगलोर की ओपनर सोफी डिवाइन की बात कर रहे हैं. इस बल्लेबाज ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि देखने वाले देखते रह गए. डिवाइन ने मात्र 36 गेंद पर 99 रन ठोक आरसीबी को 8 विकेट से जीत दिला दी. इस बल्लेबाज ने मैदान के हर कोने में गेंद पहुंचाई और टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का भी जड़ा जो 94 मीटर का था. हालांकि डिवाइन वीमेंस प्रीमियर लीग का सबसे तेज शतक लगाने से सिर्फ 1 रन से चूक गईं.