SportsToday

पड़ोसी ने दिलाई क्रिकेट में एंट्री, लड़कों की टीम में खेलना सीखा, अब ठोक डाली WPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी

पड़ोसी ने दिलाई क्रिकेट में एंट्री, लड़कों की टीम में खेलना सीखा, अब ठोक डाली WPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी
SportsTak - Thu, 09 Mar 07:37 AM

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रन से हराया. गुजरात जायंट्स की जीत की नायक ओपनर सॉफिया डंकली (Sophia Dunkley) रही. उन्होंने 28 गेंद में 11 चौकों और तीन छक्कों से 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान 50 रन का आंकड़ा तो सॉफिया ने महज 18 गेंद में ही पार कर लिया था. इसके साथ ही उन्होंने डब्ल्यूपीएल 2023 का सबसे तेज पचासा बनाने का रिकॉर्ड बनाया.

 

सॉफिया डंकली के 65 रन के अलावा हरलीन देओल ने 67 रन की पारी खेली. इससे गुजरात ने 201 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर एश्ले गार्डनर के तीन विकेटों के दम पर गुजरात ने स्मृति मांधना की कप्तानी वाली आरसीबी को 190 रन पर ही रोक दिया. आरसीबी को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. अभी तक डब्ल्यूपीएल में उसे एक भी जीत नहीं मिली है.