SportsToday

WPL 2023: कैप के 5 विकेट के बाद गरजा शेफाली का बल्ला, 28 गेंद पर विस्फोटक 76 रन ठोक गुजरात को 43 बॉल में दी मात

WPL 2023: कैप के 5 विकेट के बाद गरजा शेफाली का बल्ला, 28 गेंद पर विस्फोटक 76 रन ठोक गुजरात को 43 बॉल में दी मात
SportsTak - Sat, 11 Mar 10:10 PM

टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में वो सबकुछ हो रहा है जिसकी जिसकी उम्मीद में फैंस हमेशा रहते हैं. खूब सारे रन, खूब सारे विकेट और फटाफट क्रिकेट का मजा. एक तरफ पाकिस्तान सुपर लीग में जहां कई रिकॉर्ड बन रहे हैं और कई टूट रहे हैं. वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में भी वो सबकुछ हो रहा है जिसने क्रिकेट को रोमांच को और ज्यादा कर दिया है. 9वें मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां दिल्ली कैपिटल्स ने पहले कमाल की गेंदबाजी और फिर धांसू बल्लेबाजी के दम पर 7.1 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. जीत की हीरो शेफाली वर्मा रहीं जिन्होंने अकेले दम पर 28 गेंद पर नाबाद 76 रन ठोक टीम को जीत दिला दी.

 

 

free-games