WPL 2023: मुंबई को हराने वाली पहली टीम बनी यूपी, 5 विकेट से दी मात, टूर्नामेंट में RCB का किया खेल खराब
वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) में मुंबई इंडियंस की टीम सबसे मजबूत थी. लेकिन इस टीम को यूपी वॉरियर्ज ने 5 विकेट से हरा दिया. यूपी की टीम मुंबई को मात देने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई है. दोनों टीमों के बीच ये एक लो स्कोरिंग मुकाबला था जिसमें मुंबई की पूरी टीम 127 रन पर ढेर हो गई. लेकिन इन सबके बावजूद मुंबई के गेंदबाज टीम को आखिरी ओवर तक लेकर गए हालांकि सोफी एक्लेस्टोन ने छक्का जड़ मुंबई को हार की तरफ ढकेल दिया. ऐसे में मुंबई की इस हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी खेल खराब हो गया है. RCB को क्वालीफाई करने के लिए अपने मुकाबले जीतने होंगे. अगर टीम को रात के मुकाबले में गुजरात के खिलाफ हार मिलती है तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. इसके अलावा RCB को यूपी पर भी निर्भर होना होगा क्योंकि यूपी अगर दोनों मुकाबले गंवाती है तभी टीम आगे जा पाएगी.