WPL 2023 प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी मुंबई, हरमन की बल्लेबाजी के आगे गुजरात का डब्बा गोल, 55 रन से मिली हार
वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) में सबसे कमजोर टीम में शुमार गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को चौथी हार का सामना करना पड़ा है. 5 मैचों में गुजरात की चौथी हार है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद इकलौती ये टीम है जो सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्ले और गेंद से जायंट्स की टीम पूरी तरह फेल रही और 12वें मुकाबले में उसे 55 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह मुंबई इंडियंस ने नया इतिहास बना दिया है. वीमेंस प्रीमियर लीग प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने वाली मुंबई की टीम पहली टीम बन गई है. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. लेकिन इसके जवाब में गुजरात की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 20 ओवरों में पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 107 रन ही बना पाई. मुंबई की तरफ से यास्तिका भाटिया ने 44 और हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद पर 51 रन ठोक मुबंई को बडे़ स्कोर पर पहुंचा दिया.