SportsToday

WPL 2023 : गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, इस भारतीय को मिली कप्तानी

wpl 2023 : गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, इस भारतीय को मिली कप्तानी
SportsTak - Thu, 09 Mar 01:08 PM

भारत में पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) खेली जा रही है. जिसमें गुजरात जायंट्स की टीम को टूर्नामेंट के बीच में एक बड़ा झटका लगा है. गुजरात की कप्तान व ऑस्ट्रेलिया के लिए हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी बेथ मूनी अब पूरे टूर्नामेंट से चोटिल होकर बाहर हो गईं हैं. उनकी जगह टीम में भारतीय महिला खिलाड़ी स्नेह राणा को गुजरात ने अपना नया कप्तान चुना है. जबकि मूनी की जगह साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को टीम में शामिल किया गया है. गुजरात की टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा है.

 

पहले मैच में ही चोटिल हो गई थी मूनी 


गुजरात जायंट्स की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी कप्तान बेथ मूनी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में ही चोट आ गई थी. जिसके बाद वह किसी तरह आगे खेली खेली लेकिन कॉफ इंजरी में सुधार ना होने के कारण अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. उनकी जगह स्नेह राणा को गुजरात को नया कप्तान चुना गया है. मूनी ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा, "मैं सच में वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात की तरफ से खेलना चाहती थी. लेकिन इंजरी खेल का हिस्सा है. अब बाकी सीजन को मैं काफी मिस करुंगी. हालांकि इसके बावजूद मैं प्रति दिन अपनी टीम पर पैनी नजरें रखूंगी. अब मैं पूरे सीजन के लिए मैदान से बाहर रहूंगी और अगले सीजन के लिए दमदार रूप से वापसी करने की उम्मीद करती हूं."