WPL 2023: हीली-मैक्ग्रा की मेहनत पर हरमनप्रीत की तूफानी पारी ने फेरा पानी, MI की लगातार चौथी जीत, यूपी को 8 विकेट से रौंदा
यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था और 12 ओवरों में ही टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. ताहलिया मैक्ग्रा और एलिसा हीली क्रीज पर डटी रहीं और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक टीम के स्कोर को 159 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन अंत में ये स्कोर कम पड़ गया क्योंकि 12 ओवरों के बाद टीम की दूसरी बल्लेबाजों ने बेहद धीमा खेल दिखाया और यूपी ने 8 ओवरों में सिर्फ 59 रन ही और जोड़े. ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने इसका भरपूर फायदा उठाया और हरमनप्रीत कौर और नैट साइवर की जोड़ी ने इस लक्ष्य का पीछा 17.3 ओवरों में ही कर लिया. हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी के आगे यूपी की कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाई और टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली.