WPL 2023: आरसीबी ने लगाया हार का चौका, एलिसा हीली के विस्फोटक खेल से यूपी ने 10 विकेट से धूल चटाई
कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) की विस्फोटक फिफ्टी के बूते यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) ने डब्ल्यूपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 10 विकेट से शिकस्त दी. यह आरसीबी की लगातार चौथी हार है. टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. पहले बैटिंग करते हुए स्मृति मांधना की कप्तानी वाली टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर सिमट गई. इसकी बड़ी वजह रही बाएं हाथ की फिरकी गेंदबाज सॉफी एक्लेस्टन (4 विकेट) और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (3 विकेट). इन दोनों ने मिलकर महज 39 रन दिए और सात विकेट लिए. यूपी वॉरियर्ज ने इस लक्ष्य को 13 ओवर में ही हासिल कर लिया. एलिसा हीली 47 गेंद में 96 तो वैद्य 31 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद रहीं. हीली शतक से महज चार रन दूर रह गई लेकिन टूर्नामेंट के सबसे बड़े निजी स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. साथ ही उनकी टीम टूर्नामेंट की पहली टीम बनी जिसने 10 विकेट से जीत हासिल की है.