SportsToday

बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को किया जमींदोज, 16 रन से तीसरा मैच जीता, टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप

बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को किया जमींदोज, 16 रन से तीसरा मैच जीता, टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप
SportsTak - Tue, 14 Mar 06:16 PM

इंग्लैंड और बांग्लादेश (Eng and Ban) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने नया इतिहास बना दिया है. बांग्लादेश की टीम ने आखिरी मैच पर भी कब्जा कर पहली बार वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप किया है. इंग्लैंड के साथ टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब टीम को 3-0 से सीरीज हार मिली है. इससे पहले साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ ऐसा किया था. इंग्लैंड के पास अपनी लाज बचाने का आखिरी मौका था लेकिन बांग्लादेश ने अंतिम मुकाबले में 16 रन से अंग्रेजों को मात देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 142 रन ही बना पाई. बांग्लादेश ने पहला टी20 6 विकेट, दूसरा 4 विकेट और तीसरा 16 रन से जीत इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है.

 

 

क्विक लिंक्स