ICC इवेंट्स में 2014 से लेकर अभी तक कब कैसे हारी महिला टीम इंडिया? जानें हर बार का हाल
साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हो या फिर साल 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल मैच. हर एक बड़े नॉकआउट मुकाबले में महिला टीम इंडिया के लिए पहाड़ जैसी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को पार करना टेढ़ी खीर बनता जा रहा है.
महिला टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम उस पहाड़ जैसी हो गई है. जिसे पार करने के लिए सालों से प्रयासरत हरमनप्रीत कौर की टीम हर बार लक्ष्य तक पहुंचते-पहुंचते धड़ाम हो जा रही है. साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हो या फिर साल 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल मैच. हर एक बड़े नॉकआउट मुकाबले में महिला टीम इंडिया के लिए पहाड़ जैसी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को पार करना टेढ़ी खीर बनता जा रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी देखने को मिला. जहां पर 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी और उसे 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह साल 2014 से आईसीसी टूर्नामेंट के इवेंट में नॉक आउट मैच में कैसे कब हारी महिला टीम इंडिया डालते हैं एक नजर :-