SportsToday

ICC इवेंट्स में 2014 से लेकर अभी तक कब कैसे हारी महिला टीम इंडिया? जानें हर बार का हाल

साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हो या फिर साल 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल मैच. हर एक बड़े नॉकआउट मुकाबले में महिला टीम इंडिया के लिए पहाड़ जैसी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को पार करना टेढ़ी खीर बनता जा रहा है.

icc इवेंट्स में 2014 से लेकर अभी तक कब कैसे हारी महिला टीम इंडिया? जानें हर बार का हाल
SportsTak - Fri, 24 Feb 08:26 AM

महिला टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम उस पहाड़ जैसी हो गई है. जिसे पार करने के लिए सालों से प्रयासरत हरमनप्रीत कौर की टीम हर बार लक्ष्य तक पहुंचते-पहुंचते धड़ाम हो जा रही है. साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हो या फिर साल 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल मैच. हर एक बड़े नॉकआउट मुकाबले में महिला टीम इंडिया के लिए पहाड़ जैसी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को पार करना टेढ़ी खीर बनता जा रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी देखने को मिला. जहां पर 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी और उसे 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह साल 2014 से आईसीसी टूर्नामेंट के इवेंट में नॉक आउट मैच में कैसे कब हारी महिला टीम इंडिया डालते हैं एक नजर :-


महिला टी20 वर्ल्ड कप 2014 : ग्रुप स्टेज से बाहर

 

साल 2014 में मिताली राज की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया का बड़ा बुरा हाल हुआ. जिसका आलम ये रहा कि इस टूर्नामेंट में महिला टीम इंडिया ने बांग्लादेश की सरजमीं पर पांच मैच खेले और तीन में जीत जबकि दो में हार मिली. इससे महिला टीम इंडिया का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया. वहीं साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब की हैट्रिक लगा डाली.

क्विक लिंक्स