SportsToday
women's t20 world cup: आखिरी ओवर की 2 फुलटॉस, कैच छूटने के बाद वो फालतू के 22 रन... इन 5 वजह से फिसल गई जीत
SportsTak - Thu, 23 Feb 11:06 PM

एक और नॉकआउट मैच और एक बार फिर टीम इंडिया ने फैंस का दिल तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 5 रन से हरा दिया और फाइनल में पहुंचने के सपने पर पानी फेर दिया. मुकाबले से पहले यही कहा जा रहा था कि अगर कोई टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है तो वो टीम इंडिया ही है. पहले 10 ओवरों तक टीम इंडिया ने चैंपियन वाला खेल दिखाया लेकिन हरमनप्रीत कौर का एक रनआउट और पूरी टीम बैकफुट पर चली गई. जमाइमा ने स्टेज सेट किया और ऐसा लग रहा था कि कप्तान हरमन के साथ मिलकर वो जीत दिलाएंगी लेकिन टीम के साथ इन दोनों बल्लेबाजों की भी किस्मत खराब थी. बेहद कम बार ऐसा देखने को मिलता है जब कोई बल्लेबाज विकेट के पीछे इस तरह से कैच आउट होता है और दूसरा इस तरह से रनआउट होता है. हालांकि टीम ने कुछ गलतियां भी कीं जिससे मैच फंसा और ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली.

 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन ठोके जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 167 रन ही बना पाई. लेकिन इन सबके बीच चलिए जानते हैं वो 5 कारण कि आखिर टीम इंडिया से कहां हुई चूक और टीम ने कैसे गंवाया सेमीफाइनल.

क्विक लिंक्स

free-games