Women's T20 WC : मैक्ग्रा के बल्ले से कांपा साउथ अफ्रीका, 57 रनों की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका में इन दिनों आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC T20 World Cup 2023) जारी है. जिसमें गतचैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विजयी अभियान को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना डाली है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम ग्रुप-1 के मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 21 गेंद पहले 6 विकेट से आसानी से हराया. साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 124 रन बनाए थे और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में चार विकेट पर 125 रन बना डाले और धमाकेदार जीत से टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हाल ही में वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान यूपी वॉरियर्ज की टीम में 1.40 करोड़ की रकम से शामिल होने वाली ताहलिया मैक्ग्रा ने 57 रनों की पारी से मैच को एकतरफा कर डाला.