Women's T20 World Cup : भारत-ऑस्ट्रेलिया में होगी सेमीफाइनल की जंग, मुकाबले से पहले जानें किसका पलड़ा है भारी
साउथ अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) के लिए सेमीफाइनल का मंच तैयार हो चुका है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया से तीन साल पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगी. जब टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को एकतरफा हराया था और टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई थी. हालांकि उस समय सरजमीं ऑस्ट्रेलया की थी लेकिन इस बार दोनों देशों के बीच कांटे का मुकाबला साउथ अफ्रीका में खेला जाना है. अब 23 फरवरी को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जानते हैं कि दोनों देशों के बीच टी20 क्रिकेट में किसका पलड़ा भारी है.