SportsToday

Women's T20 World Cup : भारत-ऑस्ट्रेलिया में होगी सेमीफाइनल की जंग, मुकाबले से पहले जानें किसका पलड़ा है भारी

women's t20 world cup : भारत-ऑस्ट्रेलिया में होगी सेमीफाइनल की जंग, मुकाबले से पहले जानें किसका पलड़ा है भारी
SportsTak - Thu, 23 Feb 10:49 AM

साउथ अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) के लिए सेमीफाइनल का मंच तैयार हो चुका है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया से तीन साल पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगी. जब टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को एकतरफा हराया था और टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई थी. हालांकि उस समय सरजमीं ऑस्ट्रेलया की थी लेकिन इस बार दोनों देशों के बीच कांटे का मुकाबला साउथ अफ्रीका में खेला जाना है. अब 23 फरवरी को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जानते हैं कि दोनों देशों के बीच टी20 क्रिकेट में किसका पलड़ा भारी है.

 

ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बात करें तो अभी तक कुल मिलाकर 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 22 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया है. जबकि एक मुकाबला टाई तो एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. इसके आलावा छह मैच ही महिला टीम इंडिया जीत सकी है. वहीं इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप पर नजर डालें तो इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का कुल पांच बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें तीन बार ऑस्ट्रेलिया ने तो दो बार महिला टीम इंडिया ने कब्ज़ा जमाया है.

 

क्विक लिंक्स