महिला टी20 वर्ल्ड कप: सूजी बेट्स ने 81 रन ठोक रचा इतिहास, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 71 रन से मात देकर सेमीफाइनल की रेस से किया बाहर
महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) में न्यूजीलैंड को जो जीत चाहिए थी आखिरकार वो मिल गई. न्यूजीलैंड (NZ and BAN) ने बांग्लादेश को अपने तीसरे मुकाबले में धूल चटा दी. टीम की पूर्व कप्तान की पारी ने बांग्लादेश खेमे में हलचल मचा दी. सूजी बेट्स मैच की स्टार खिलाड़ी रहीं. 81 रन की पारी की बेट्स ने मुकाबला एकतरफा बना दिया जिसमें न्यूजीलैंड ने अंत में बांग्लादेश को 71 रन से हरा दिया. सूजी बेट्स ने इस दौरान नया इतिहास भी बनाया. वो अब विराट कोहली और महेला जयवर्धने के बाद तीसरी ऐसी क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए हैं.