SportsToday
Women T20 World Cup: भारत के सामने एक ही लक्ष्य-आयरलैंड को बड़े अंतर से हराओ, सेमीफाइनल का टिकट कटाओ
SportsTak - Sun, 19 Feb 09:06 PM

इंग्लैंड से पिछले मैच में मिली हार से भारतीय टीम (Indian Women Cricket Team) निराश होगी और महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की दौड़ में बने रहने के लिए उसकी कोशिश वापसी करके आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की होगी. शनिवार (18 फरवरी) को भारतीय टीम को इंग्लैंड से 11 रन से हार मिली जो उसकी टूर्नामेंट में पहली हार थी. भारत तीन मैचों में चार अंक से इंग्लैंड (तीन मैचों में छह अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

 

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को अब सोमवार (20 फरवरी) को अपने अंतिम ग्रुप मैच में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक जीत की नहीं बल्कि बड़ी जीत की जरूरत होगी ताकि वह ग्रुप दो से सेमीफाइनल के बचा दूसरा स्थान हासिल कर सके. भारतीय टीम का मौजूदा रन रेट +0.205 का है, जिसमें उन्हें सुधार करना होगा. पाकिस्तान को शुरुआती मैच में भारत से हार मिली थी, उनके दो मैचों में दो अंक हैं और अगर वे अपने अंतिम दो मैचों में जीत हासिल कर सकते हैं तो उनके पास भी अंतिम चार में जगह बनाने का मौका हो सकता है. लेकिन उनके भी छह अंक होने चाहिए.

क्विक लिंक्स

free-games