SportsToday

Women T20 World Cup: मुंबई की 40 लाख की खिलाड़ी ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पटका

Women T20 World Cup: मुंबई की 40 लाख की खिलाड़ी ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पटका
SportsTak - Sun, 19 Feb 10:21 PM

वेस्ट इंडीज ने कप्तान हैली मैथ्यूज (Hayley Matthews) के हरफनमौला खेल के बूते पाकिस्तान को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women T20 World Cup 2023) में हराकर धमाका कर दिया. मैथ्यूज के  20 रन और 14 पर दो विकेट के बूते विंडीज टीम ने तीन रन की करीबी जीत दर्ज की. 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान पांच विकेट पर 113 रन बना सका. उसके लिए आलिया रियाज ने सबसे ज्यादा 29 बनाए लेकिन यह जीत नहीं दिला सके. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 18 रन चाहिए लेकिन 15 रन ही बन सके.  इससे पहले वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 116 रन बनाए. उसकी तरफ से रशदा विलियम्स ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से निदा डार ने 13 रन देकर दो विकेट लिए.

 

यह ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान की दूसरी हार है और इससे सेमीफाइनल में जाने की उसकी उम्मीदों को जोर का धक्का लगा है. उसका आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से है. इसे जीतने और भारत के आयरलैंड से हारने पर ही उसका आगे का सफर खुल सकता है. वेस्ट इंडीज ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच खेल चुका है. उसके चार मैच में दो जीत व दो हार से चार अंक है. मैथ्यूज को वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 40 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी अच्छा खेल दिखाया था और नाबाद 66 रन की पारी खेलने के साथ ही एक विकेट भी लिया था.

क्विक लिंक्स

free-games