SportsToday

Women's T20 World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान का बनाया खिलौना, 114 रन से हराकर सबसे बड़ी जीत का रच दिया इतिहास

Women's T20 World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान का बनाया खिलौना, 114 रन से हराकर सबसे बड़ी जीत का रच दिया इतिहास
SportsTak - Tue, 21 Feb 09:36 PM

इंग्लैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (WomenT20 World Cup 2023) में पाकिस्तान को 114 रन के रिकॉर्ड अंतर से शिकस्त दी. यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. इंग्लैंड (England Women Cricket Team) ने नेट सिवर-ब्रंट की नाबाद 81 और डेनी वायट के 59 रन की पारी के बूते पांच विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की तरह अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. उसने चारों मैच जीते और ग्रुप बी टॉप किया. उसके साथ इस ग्रुप से भारत ने भी अंतिम-चार में जगह बनाई है.

 

इंग्लैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत के साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड को तोड़ा. उसने 2020 में थाईलैंड को 113 रन से मात दी थी. इंग्लैंड ने 213 रन के साथ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. यहां भी उसने साउथ अफ्रीका को पछाड़ा. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट चार में से केवल एक मैच जीता और तीन गंवाए. उसे इकलौती जीत आयरलैंड के खिलाफ मिली थी. पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ग्रोइन इंजरी के चलते इस मुकाबले में नहीं खेलीं. उनकी जगह निदा डार ने कप्तानी संभाली.

क्विक लिंक्स

free-games