SportsToday

WIPL Auction: 5 टीमों के लिए हल्दीराम, अदाणी, अपोलो समेत 17 दावेदार, 7 आईपीएल टीमों के मालिक भी लगाएंगे बोली

wipl auction: 5 टीमों के लिए हल्दीराम, अदाणी, अपोलो समेत 17 दावेदार, 7 आईपीएल टीमों के मालिक भी लगाएंगे बोली
SportsTak - Tue, 24 Jan 07:18 PM

महिला आईपीएल की टीमों का ऑक्शन 25 जनवरी को मुंबई में होगा. इसके तहत पांच टीमों के लिए बोली लगाई जाएगी. इन टीमों के मालिकाना हक के लिए 17 कंपनियों ने दावेदारी जताई है. इनमें आईपीएल की सात टीमों के मालिक भी हिस्सा लेंगे. विजेता का फैसला 25 जनवरी को शाम तक हो जाएगा. आईपीएल टीमों में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स महिला आईपीएल टीम की रेस में हैं. इन्होंने 23 जनवरी की डेडलाइन तक तकनीकी रूप से बोली जमा कराई थी.

 

इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टेंडर दस्तावेज खरीदा था लेकिन इन्होंने बोली में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. बाकी दावेदारों में अदाणी ग्रुप, कैपरी ग्लोबल, हल्दीराम, टोरेंट फार्मा, अपोलो पाइप्स, अमृत लीला एंटरप्राइजेज, श्रीराम ग्रुप और स्लिंगशॉट 369 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. बीसीसीआई ने टेंडर दस्तावेजों में 10 शहरों और जगहों को महिला आईपीएल टीम के रूप में रखा है. इससे एक शहरों से ज्यादा के लिए बोली लगाई जा सकती है. बोली के दौरान कोई बेस प्राइस नहीं है. बोली 10 साल की अवधि के लिए स्वीकार की जाएगी.

क्विक लिंक्स