मैंने सचिन के साथ बुरा बर्ताव किया और कुछ गलत शब्द भी कहे, बाद में तेंदुलकर ने मेरे....पाकिस्तानी लेजेंड का बड़ा खुलासा
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व लेजेंड्री बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जब भारत के लिए खेला करते थे तो दुनिया का हर गेंदबाज उनसे भिड़ता था और उन्हें आउट करना चाहता था. इस लिस्ट में ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, एलन डोनाल्ड, मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन और शोएब अख्तर का नाम शामिल है. हालांकि इस बीच एक ऐसी टक्कर भी थी जो काफी अंडर रेटेड थी. और ये गेंदबाज पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक हैं. सकलैन ने भले ही सचिन को ज्यादा बार आउट न किया हो लेकिन इस स्पिनर की प्लानिंग की चर्चा आज भी होती है. सकलैन ने साल 1999 चेन्नई टेस्ट में दूसरा डाल भारत और सचिन को उदास कर दिया था. लेकिन अब सकलैन ने एक ऐसा किस्सा सुनाया है जिसके बार में बेहद कम लोग जानते हैं.