SportsToday
psl 2023: पोलार्ड ने एक ओवर में ठोके 3 छक्के तो तिलमिला उठे शाहीन अफरीदी, बीच मैच में भिड़े, video
SportsTak - Thu, 16 Mar 05:44 PM

2023 पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) प्लेऑफ्स में बवाल हो गया. ये हंगामा पाकिस्तान टीम के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और वेस्टइंडीज के लेजेंड्री ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बीच देखने को मिला. पीएसएल का पहला क्वालीफायर लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच खेला गया जिसमें मोहम्मद रिजवान की मुल्तान ने बाजी मार ली और तीसरी बार लगातार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली.

 

पोलार्ड से जा भिड़े अफरीदी


मुल्तान सुल्तान्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और क्रीज पर कायरन पोलार्ड धुआंधार बाउंड्री उड़ा रहे थे. इस बीच उन्होंने लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के एक ही ओवर में तीन छक्के जड़ दिए. जिसके बाद अफरीदी को गुस्सा आ गया. अफरीदी इसके बाद ओवर के बीच में जाकर पालोर्ड से भिड़ गए और दोनों के बीच बहस भी देखने को मिली. बात दें कि पोलार्ड ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया.

free-games