SportsToday
साले की शादी में पत्नी रितिका संग रोहित शर्मा ने खूब किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
SportsTak - Fri, 17 Mar 06:54 PM

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है. रोहित शर्मा पहला वनडे क्यों नहीं खेल पाए और वो कहां थे इसको लेकर अब पूरा मामला सामने आ चुका है. एक फैमिली फंक्शन के चलते रोहित ने पहला वनडे मिस किया. ये फैमिली फंक्शन किसी और का नहीं बल्कि रोहित के साले साहब की थी. इस फंक्शन में रोहित ने कमाल का डांस किया जिसका अब वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

 

रोहित ने जमकर किया डांस


अपने साले की शादी में रोहित ने जमकर डांस किया. रोहित को उनकी पत्नी रितिका के साथ नाचता हुआ देखा गया. दोनों ने कई बेहतरीन डांस स्टेप्स दिखाए. बता दें कि रोहित शर्मा का ये डांस वीडियो इसलिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि अब तक इस बल्लेबाज को किसी ने भी नाचते हुए नहीं देखा था.

free-games