एमएस धोनी आरसीबी का कप्तान होता तो तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जिता देता, वसीम अकरम ने कही तगड़ी बात
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) का कहना है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान होते तो अब तक तीन बार टीम को चैंपियन बना देते.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) का कहना है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान होते तो अब तक तीन बार टीम को चैंपियन बना देते. एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बयान दिया. आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक आरसीबी अभी तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. उसने तीन बार फाइनल खेला है मगर हर बार हार का सामना करना पड़ा. इस टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, अनिल कुम्बले, डेनियल वेटोरी जैसे दिग्गज खेल चुके हैं. आईपीएल नहीं जीत पाने के बावजूद आरसीबी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. टीम को काफी पसंद किया जाता है और इसके मुकाबले देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है.