SportsToday

Virat Kohli vs Gautam Gambhir : कोहली और गंभीर के जुर्माने की कौन भरेगा रकम, चौंका देगा ये नियम!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के खिताब के लिए जहां सभी टीमों के बीच जंग जारी है. वहीं मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच काफी गरमा गर्मी भी देखने को मिली.

virat kohli vs gautam gambhir : कोहली और गंभीर के जुर्माने की कौन भरेगा रकम, चौंका देगा ये नियम!
SportsTak - Thu, 04 May 02:07 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के खिताब के लिए जहां सभी टीमों के बीच जंग जारी है. वहीं मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच काफी गरमा गर्मी भी देखने को मिली. ये दोनों खिलाड़ी मैच के बाद एक-दूसरे के सामने आ गए और जमकर बहस बाजी देखने को मिली. इस घटना पर बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों पोर मैच फ़ीस का शतप्रतिशत जुर्माना लगाया है. लेकिन ये जुर्माना कौन और कैसे भरेगा. इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.

 

कोहली को लगा करोड़ों का फटका 


क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार विराट कोहली की आईपीएल में सैलरी 15 करोड़ रुपये हैं. यानि हर एक मैच का करीब वह 1.07 करोड़ रुपये लेते हैं. इस हिसाब से 14 मैचों की फीस तय होती है. इससे साफ़ होता है कि लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद बहस करने से कोहली को करीब 1.07 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं अगर आरसीबी प्लेऑफ में चली जाती है तो फिर कोहली की मैच फीस रिवाइस होगी. इस हिसाब से देखा जाए तो कोहली को एक करोड़ रुपये का फटका लगना तय माना जा रहा है.