टीम इंडिया के किस गेंदबाज को प्लेइंग XI में खिलाने को लेकर अड़ गए थे कोहली, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. वहीं टीम इंडिया के कभी प्रमुख सदस्य रहे दिनेश कार्तिक ने अब एक बड़ा खुलासा कर डाला है. कार्तिक ने कहा है कि टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम की प्लेइंग इलेवन में खिलाने को लेकर विराट कोहली अड़ गए थे और उन्होंने कहा था कि मुझे सिराज प्लेइंग इलेवन में चाहिए. यहीं से सिराज की जिंदगी को नई दिशा मिली और अब वह एक शानदार गेंदबाज बनकर उभरे हैं.