ICC रैंकिंग्स में विराट कोहली की लंबी छलांग तो आर अश्विन बने नए किंग, अक्षर पटेल का भी धमाका
टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर्स विराट कोहली, आर अश्विन और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में बड़ी छलांग लगाई है. भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. आखिरी टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हो गया था. इस टेस्ट की सबसे खास बात ये थी कि विराट कोहली ने 3 साल से ज्यादा वक्त के बाद शतक लगाया था. ऐसे में रैंकिंग्स में उन्हें फायदा पहुंचा है. विराट ने 7 पायदान की छलांग लगाई है और अब वो रैंकिंग्स में 13वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. एक समय कोहली हर फॉर्मेट में वर्ल्ड नंबर 1 बल्लेबाज हुआ करते थे. लेकिन पिछले साल जुलाई से उनकी रैंकिंग गिरने लगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी के बाद उन्होंने कमाल कर दिया है.