SportsToday

'मेरे साथ क्रिकेटर की तरह व्यवहार मत करो', कोहली को लेकर पूर्व ट्रेनर का बड़ा खुलासा, 'मैंने जोकोविच की तरह ट्रेनिंग दी'

'मेरे साथ क्रिकेटर की तरह व्यवहार मत करो', कोहली को लेकर पूर्व ट्रेनर का बड़ा खुलासा, 'मैंने जोकोविच की तरह ट्रेनिंग दी'
SportsTak - Sat, 18 Mar 05:58 PM

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के वो क्रिकेटर हैं जिनका बल्लेबाजी में तो जवाब नहीं लेकिन फिटनेस के मामले में भी वो नंबर वन हैं. खुद को बदलने के लिए और मैदान पर और तेज होने के लिए विराट ने खान-पान से लेकर अपनी लाइफस्टाइल में तरह तरह के बदलाव किए जिसके बाद ये क्रिकेटर आज कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. इसी फिटनेस की बदौलत विराट ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और कई अपने नाम किए हैं. विराट का ट्रेनिंग देख बड़े बड़े क्रिकेटर्स के पसीने छूटने लगते हैं.

 

विराट अपनी ट्रेनिंग और डाइट कभी मिस नहीं करते और खूब मेहनत करते हैं. वो पिछले 15 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन आज भी उनमें एक युवा क्रिकेटर जितना जोश है. लेकिन वो ये सब कैसे करते हैं. इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर बासु शंकर ने बड़ा बयान दिया है. कोहली को फिट बनाने में बासु शंकर का बड़ा हाथ है. शंकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच भी हैं. इन्हीं की बदौलत विराट आज बेहद फिट नजर आते हैं और चोटिल नहीं होते.

क्विक लिंक्स