SportsToday

सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड से एक कदम दूर विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा ये काम

सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड से एक कदम दूर विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा ये काम
SportsTak - Thu, 16 Mar 02:29 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, ODI Series) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम और चौथे अहमदाबाद टेस्ट मैच में शतक से टेस्ट क्रिकेट 3 साल से जारी शतकों का का सूखा समाप्त करने वाले विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के मुकाम से बस एक कदम दूरे खड़े हुए हैं. कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक और शतक जमा देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के मुकाम पर कदम रख देंगे.

 

बांग्लादेश के खिलाफ शतकों का सुखा किया था समाप्त 


कोहली अब टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों फॉर्मेट में शतकों का सूखा समाप्त कर चुके हैं. कोहली ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में शतक जड़कर सूखे को समाप्त किया था. इसके बाद साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ भी दो वनडे शतक जमा डाले थे. हालाकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर गरजा है.

free-games