सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड से एक कदम दूर विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा ये काम
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, ODI Series) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम और चौथे अहमदाबाद टेस्ट मैच में शतक से टेस्ट क्रिकेट 3 साल से जारी शतकों का का सूखा समाप्त करने वाले विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के मुकाम से बस एक कदम दूरे खड़े हुए हैं. कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक और शतक जमा देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के मुकाम पर कदम रख देंगे.