कोहली ने पहले छीना बल्ला, फिर दिखाए शानदार स्टेप्स, नॉर्वे के डांस ग्रुप संग मचाया धमाल, देखें Video
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज समाप्त हो चुकी है. इस सीरीज को जहां 2-1 से अपने नाम करते हुए टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना डाली है. वहीं विराट कोहली के बल्ले से भी टेस्ट क्रिकेट में पिछले तीन सालों से चले आ रहे शतकों का सूखा समाप्त हो चुका है. अहमदाबाद में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच में कोहली ने शतक जड़कर सभी आलोचकों को करारा जवाब दे डाला. इसके बाद अब कोहली इन दिनों काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं और अब उनका एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.