IND vs AUS : 9 हजार किमी दूर से आया 'नौसिखिया' कोहली का बना 'काल', विकेट लेकर मचा डाला बवाल, देखें Video
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विराट कोहली के घर यानि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से करीब एक सप्ताह पहले ही 9 हजार किलोमीटर दूरी का सफर तयकर टीम से जुड़ने वाले मैथ्यू कुह्नमैन ने विराट कोहली का विकेट लेकर बवाल खड़ा कर डाला. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कोहली का विकेट लेने वाले कुह्नमैन की गेंद पहले बैट पर लगी या पैड पर इसके पुख्ता सबूत नहीं होने के बावजूद अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया तो उसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस ने भी हंगामा मचा डाला है. इसके अलावा कोहली को लगातार नौसिखिये गेंदबाज आउट कर रहे हैं. जिस लिस्ट में डेब्यू मैच के दौरान कोहली का विकेट लेने वाले कुह्नमैन 10वें गेंदबाज बन गए हैं.