SportsToday
ind vs aus :  9 हजार किमी दूर से आया 'नौसिखिया' कोहली का बना 'काल', विकेट लेकर मचा डाला बवाल, देखें video
SportsTak - Sat, 18 Feb 02:49 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विराट कोहली के घर यानि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से करीब एक सप्ताह पहले ही 9 हजार किलोमीटर दूरी का सफर तयकर टीम से जुड़ने वाले मैथ्यू कुह्नमैन ने विराट कोहली का विकेट लेकर बवाल खड़ा कर डाला. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कोहली का विकेट लेने वाले कुह्नमैन की गेंद पहले बैट पर लगी या पैड पर इसके पुख्ता सबूत नहीं होने के बावजूद अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया तो उसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस ने भी हंगामा मचा डाला है. इसके अलावा कोहली को लगातार नौसिखिये गेंदबाज आउट कर रहे हैं. जिस लिस्ट में डेब्यू मैच के दौरान कोहली का विकेट लेने वाले कुह्नमैन 10वें गेंदबाज बन गए हैं.

 

50वें ओवर में घटी घटना 


टीम इंडिया के 125 रन पर ही पांच विकेट गिरने के बाद फैंस की उम्मीदें विराट कोहली पर टिकी हुई थी. कोहली भी अपने घर में संभलकर खेल रहे थे. लेकिन तभी पारी के 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले मैथ्यू कुह्नमैन गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी फिरकी को कोहली भांप नहीं सके और गेंद बल्ले के काफी करीब से होते हुए विकेट के सामने कोहली के पैड पर लगी. इस पर मैदानी अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया था. हालांकि कोहली ने रिव्यू लिया.