IND vs AUS : विराट कोहली क्यों है दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार, गौतम गंभीर ने बताई खासियत
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जारी है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट शतक का भी सभी फैंस को इंतजार है. कोहली ने अपना पिछला टेस्ट शतक साल 2019 में जड़ा था. इसके बाद उन्होंने वनडे और टी20 में तो शतक का सूखा समाप्त कर डाला है लेकिन टेस्ट में शतक का इंतजार जारी है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. गंभीर ने बताया कि क्यों विराट कोहली एक महान बल्लेबाज की तरह हैं.