SportsToday
ind vs aus : विराट कोहली क्यों है दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार, गौतम गंभीर ने बताई खासियत
SportsTak - Wed, 22 Feb 02:03 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जारी है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट शतक का भी सभी फैंस को इंतजार है. कोहली ने अपना पिछला टेस्ट शतक साल 2019 में जड़ा था. इसके बाद उन्होंने वनडे और टी20 में तो शतक का सूखा समाप्त कर डाला है लेकिन टेस्ट में शतक का इंतजार जारी है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. गंभीर ने बताया कि क्यों विराट कोहली एक महान बल्लेबाज की तरह हैं.

 

कोहली ने हाल ही में अपने घर में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रनों के मुकाम को सबसे तेजी से पार किया था. कोहली ने अपने करियर की 549वीं पारी में सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रनों के मुकाम को पार कर डाला था. इस कड़ी में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया था. सचिन ने 25000 रनों के मुकाम को 577वीं पारी में हासिल किया था. इतना ही नहीं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस, श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने भी शामिल थे. जिन सबसे आगे अब कोहली आ गए हैं.

free-games