IND vs SL : विराट कोहली ने खेली 166 रनों की करिश्माई पारी, जड़े करियर के सबसे ज्यादा छक्के, जानिए क्या-क्या बने रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर के 1028 दिन वो दिन थे जब कोहली किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पा रहे थे. खराब फॉर्म को देखते हुए विराट ने क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लिया था. लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि जिस दिन विराट का ये खराब समय गुजरेगा उसके बाद वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे. और आज अख्तर की वो बात सच हो गई. विराट ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में अपना शतक पूरा किया. विराट ने 85 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और नाबाद 166 रन बनाए. इस तरह भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 390 रन बना डाले. विराट ने अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के लगाए और 150.91 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. विराट की शानदार बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, अब वो सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ 3 शतक दूर हैं. कोहली ने पिछले साल दिसंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था. वहीं इसके बाद जनवरी में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक ही सीरीज के पहले और तीसरे मैच में शतक लगा डाला.