ODI से पहले विराट कोहली के आंकड़ों ने कंगारुओं के भीतर पैदा किया खौफ, ठोक चुके हैं 8 शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के आखिरी टेस्ट में कमाल कर दिया और 186 रन की पारी खेल टेस्ट में शतकों का सूखा खत्म कर दिया. ऐसे में अब वनडे सीरीज की बारी है और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस बल्लेबाज को रोकने की पूरी योजना के साथ मैदान पर उतरेंगे. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं.