IND vs AUS : अहमदाबाद में विराट कोहली का 'पचासा' पक्का, फैंस को अभी भी है शतकीय पारी का इंतजार
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Austalia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच को लेकर जहां दोनों टीमें तैयार हैं. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीज भी पहले दिन मौजूद रहेंगे. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे ही अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान मैदान में कदम रखेंगे, वह एक ख़ास मामले में अपनी फिफ्टी पूरी कर डालेंगे.