SportsToday
ind vs aus : अहमदाबाद में विराट कोहली का 'पचासा' पक्का, फैंस को अभी भी है शतकीय पारी का इंतजार
SportsTak - Thu, 09 Mar 08:20 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Austalia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच को लेकर जहां दोनों टीमें तैयार हैं. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथनी अल्बनीज भी पहले दिन मौजूद रहेंगे. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे ही अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान मैदान में कदम रखेंगे, वह एक ख़ास मामले में अपनी फिफ्टी पूरी कर डालेंगे.

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बार फिर से सभी फैंस की नजरें टीम इंडिया के विराट कोहली पर होंगी. कोहली का बल्ला इस पूरी सीरीज में खामोश रहा है. इसके बावजूद फैंस को उनसे एक बार फिर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. कोहली पिछले तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके है. पिछला टेस्ट शतक कोहली ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. इसके बाद कोहली ने टी20 और वनडे में तो शतक जड़ा लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी उनका सूखा जारी है.

free-games