SportsToday

Varun Chakravarthy : 6 गेंद में 9 रन बचाकर वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

टी20 क्रिकेट में जब भी डेथ ओवर्स यानि अंतिम चार ओवरों की बात आती है तो ज्यादातर कप्तान अपनी टीम के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज की तरफ रुख करते हैं.

Varun Chakravarthy : 6 गेंद में 9 रन बचाकर वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
SportsTak - Fri, 05 May 12:39 PM

टी20 क्रिकेट में जब भी डेथ ओवर्स यानि अंतिम चार ओवरों की बात आती है तो ज्यादातर कप्तान अपनी टीम के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज की तरफ रुख करते हैं. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने सभी को चौंकाते हुए स्पिनर को अंतिम ओवर में गेंद थमाई  और उन्होंने बड़ा करिश्मा कर डाला. केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी 6 गेंद और 9 रन के रोमांच में सटीक गेंदबाजी की, जिससे उनकी टीम केकेआर ने जहां 5 रन से जीत हासिल की तो वरुण के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी जुड़ गया.  

 

6 गेंद और 9 रन का रोमांच 


दरअसल मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदेराबाद को आखिरी 6 गेंद पर एक समय सिर्फ 9 रन की दरकार थी. तभी वरुण गेंदबाजी करने आए और उनकी पहली दो गेंदों पर सिंगल आए जबकि तीसरी गेंद पर 21 रन बनाकर खेलने वाले अब्दुल समद को चलता कर दिया. इसके बाद चौथी गेंद डॉट फेंकी और 5वीं गेंद पर सिंगल आया जबकि अंतिम गेंद भुवनेश्वर कुमार डॉट खेल गए. इस तरह केकेआर की जीत में वरुण ने आखिरी ओवर में 9 रन बचाते हुए सिर्फ तीन रन दिए और केकेआर को मैच जिता डाला.