Varun Chakravarthy : 6 गेंद में 9 रन बचाकर वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
टी20 क्रिकेट में जब भी डेथ ओवर्स यानि अंतिम चार ओवरों की बात आती है तो ज्यादातर कप्तान अपनी टीम के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज की तरफ रुख करते हैं.
टी20 क्रिकेट में जब भी डेथ ओवर्स यानि अंतिम चार ओवरों की बात आती है तो ज्यादातर कप्तान अपनी टीम के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज की तरफ रुख करते हैं. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने सभी को चौंकाते हुए स्पिनर को अंतिम ओवर में गेंद थमाई और उन्होंने बड़ा करिश्मा कर डाला. केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी 6 गेंद और 9 रन के रोमांच में सटीक गेंदबाजी की, जिससे उनकी टीम केकेआर ने जहां 5 रन से जीत हासिल की तो वरुण के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी जुड़ गया.