SportsToday

PSL में अपनी रफ्तार से आग लगाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया विराट कोहली को चैलेंज, बोला- तोड़ दूंगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड, VIDEO

psl में अपनी रफ्तार से आग लगाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया विराट कोहली को चैलेंज, बोला- तोड़ दूंगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड, video
SportsTak - Wed, 22 Feb 08:15 PM

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) तेज गेंदबाजों को पैदा करने के लिए जाना जाता है. कई गेंदबाज ऐसे हैं जो 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. इसी लिस्ट में 20 साल के इहसानुल्लाह (Ihsanullah) अब शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से पाकिस्तान सुपर लीग 2023 एडिशन में आग लगा रखी है. इहसानुल्लाह मुल्तान सुल्तान से खेलते हैं और सिर्फ विकेट ही नहीं बल्कि बल्लेबाजों को भी खूब तंग करते हैं. इहसानुल्लाह उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 12 रन देकर 5 विकेट लिए थे.