50 ओवर मैच में 91 पर ढेर हुई पूरी टीम, चेज में विरोधी टीम ने भी गंवाए 9 विकेट, टूटा पाकिस्तान का 41 साल पुराना रिकॉर्ड
आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड लीग 2 (ICC Mens Cricket World League 2) का आयोजन दुबई में किया जा रहा है. इसमें नेपाल, यूएई और पापुआ न्यू गिनी की टीमें हिस्सा ले रही हैं. लेकिन 127वें मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. यूएई (UAE) और नामीबिया (Namibia) के बीच ये मुकाबला खेला गया जिसमें नामीबिया की पूरी टीम 91 रन पर ढेर हो गई. टीम के सिर्फ 3 बल्लेबाज ऐसे थे जिन्होंने डबल डिजिट में रन बनाए. इसके अलावा 8 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 17 रन ही जोड़े. लेकिन इससे भी बुरा हाल यूएई का लक्ष्य का पीछा करने क दौरान हुआ जब 33 ओवरों में टीम ने 95 रन बनाए और 9 विकेट गंवा दिए. यूएई की टीम को अंत में रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीत मिली.