SportsToday

11 छक्के से 41 गेंद पर जड़ा तेज तर्रार शतक, कांप गया नेपाल, यूएई के बल्लेबाज ने कोहली- लारा को पीछे छोड़ काटा बवाल

11 छक्के से 41 गेंद पर जड़ा तेज तर्रार शतक, कांप गया नेपाल, यूएई के बल्लेबाज ने कोहली- लारा को पीछे छोड़ काटा बवाल
SportsTak - Thu, 16 Mar 05:13 PM

क्रिकेट के मैदान पर रोजाना कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूटते हैं. टी20 हो या टेस्ट या फिर वनडे फॉर्मेट दुनिया में हर तरफ क्रिकेट खेला जा रहा है. और इन मुकाबलों में रोजाना कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं जिनकी चर्चा दुनियाभर में होती है. इन रिकॉर्ड्स की सबसे खास बात ये है कि, छोटी टीमों के बल्लेबाज इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही यूएई के क्रिकेटर ने भी किया है. यूएई के आसिफ खान (Asif Khan) ने ऐसा शतक लगाया कि बड़े बड़े बल्लेबाज पीछे छूट गए. गनीमत ये रही कि, शाहीद अफरीदी और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड टूटते टूटते बचा.

 

41 गेंद की तबाही


यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान ने नेपाल के खिलाफ ये कारनामा किया. आसिफ खान ने सिर्फ 41 गेंद पर शतक ठोक दिया. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 209-23 के छठे मैच में उन्होंने ये कमाल दिखाया. आसिफ एसोसिएट नेशन की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. आसिफ की बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, 50 ओवर में यूएई ने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 310 रन ठोक दिए.

क्विक लिंक्स