U-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप राउंडअप: विंडीज को 95 रन से हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में, बांग्लादेश ने किया शानदार अंत
अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां कुल 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. 3 टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी और चौथी टीम के लिए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले के रिजल्ट का इंतजार था. ऐसे में इंग्लैंड की महिला टीम ने विंडीज को 95 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली. दूसरी तरफ दिन के दूसरे मैच में यूएई और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने थीं. दोनों टीमों का ये मुकाबला एक शेड्यूल मुकाबला था और इससे किसी टीम को फायदा नहीं पहुंचना था. ऐसे में बांग्लादेश की महिला टीम ने 5 विकेट और 65 गेंद रहते ही जीत हासिल कर टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से किया. हालांकि बांग्लादेश की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.