SportsToday

Trent Boult : ट्रेंट बोल्ट के सिक्स से कैमरामैन हो गया चोटिल, बाउंड्री फांदकर राशिद खान ने लिया हालचाल, देखें Video

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच पांच मई का मैच फैंस के लिए काफी बोरिंग रहा.

Trent Boult : ट्रेंट बोल्ट के सिक्स से कैमरामैन हो गया चोटिल, बाउंड्री फांदकर राशिद खान ने लिया हालचाल, देखें Video
SportsTak - Sat, 06 May 11:20 AM

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच पांच मई का मैच फैंस के लिए काफी बोरिंग रहा. राजस्थान और गुजरात के बीच सभी को कड़ी टक्कर देखने की उम्मीद थी लेकिन मैच में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम पहले हाफ में ही फुस्स हो गई. हालांकि राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान उनके धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक ऐसा छक्का मारा. जिससे ना तो कोई खिलाड़ी और ना ही कोई फैंस बल्कि एक कैमरामैन चोटिल हो गया. इस पर गुजरात के लिए फील्डिंग करने वाले राशिद खान तुरंत बाउंड्री फांदकर कैमरामैन के हालचाल का जायजा लेने गए. यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.

 

बोल्ट के छक्के से कैमरामैन को लगी चोट 


दरअसल मैच के दौरान राजस्थान की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई थी. उसके लिए ट्रेंट बोल्ट जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने गिरते विकेटों के बीच खुलकर शॉट खेले. इस दौरान बोल्ट ने एक छक्का और एक चौका लगाया. जिससे उन्होंने 11 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली. मगर इसी दौरान बोल्ट के एक छक्के से मैदान के बाहर मौजूद कैमरामैन को डायरेक्ट जाकर गेंद लगी. वह इस सिक्स से खुद को बचा नहीं सके. हालांकि जैसे ही कैमरामैन को चोट लगी बाउंड्री पर फील्डिंग करने वाले राशिद खान तुरंत होर्डिंग को फांदकर कैमरामैन को देखने पहुंच गए. जबकि गुजरात के फिजियों भी उनकी चोट का जायजा लेते हुए नजर आए.