टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार क्यों हो रहे हैं चोटिल, धोनी व सचिन का नाम लेकर सहवाग ने कहा - हर कोई कोहली का फंडा क्यों...
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ 17 मार्च को होने वाले पहले वनडे मैच की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं टीम इंडिया के पिछले काफी समय से कई खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं. जिनके वापसी की अभी भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. रवींद्र जडेजा ने जहां पिछले साल चोटिल होने के करीब 6 महीने बाद वापसी की है. वहीं बैक इंजरी से जूझने वाले जसप्रीत बुमराह की वापसी में अभी भी काफी समय है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और प्रसिद्द कृष्णा भी चोटिल चल रहे हैं. ऐसे में लगातार टीम इंडिया के चोटिल होते खिलाड़ियों को लेकर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने बड़ा बयान दे डाला है.