SportsToday

टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार क्यों हो रहे हैं चोटिल, धोनी व सचिन का नाम लेकर सहवाग ने कहा - हर कोई कोहली का फंडा क्यों...

टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार क्यों हो रहे हैं चोटिल, धोनी व सचिन का नाम लेकर सहवाग ने कहा - हर कोई कोहली का फंडा क्यों...
SportsTak - Fri, 17 Mar 10:13 AM

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ 17 मार्च को होने वाले पहले वनडे मैच की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं टीम इंडिया के पिछले काफी समय से कई खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं. जिनके वापसी की अभी भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. रवींद्र जडेजा ने जहां पिछले साल चोटिल होने के करीब 6 महीने बाद वापसी की है. वहीं बैक इंजरी से जूझने वाले जसप्रीत बुमराह की वापसी में अभी भी काफी समय है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और प्रसिद्द कृष्णा भी चोटिल चल रहे हैं. ऐसे में लगातार टीम इंडिया के चोटिल होते खिलाड़ियों को लेकर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने बड़ा बयान दे डाला है.

 

वेटलिफ्टिंग की कोई जरूरत नहीं 


सहवाग ने टीआरएस क्लिप में कहा, "मेरे विचार से क्रिकेट में वेटलिफ्टिंग करने की क्या जरूरत है. इसकी जगह आपको वह एक्सरसाइज करनी चाहिए. जिससे क्रिकेट खेलने में मदद मिले. वेटलिफ्टिंग से मजबूती मिलेगी लेकिन आपको थकान भी महसूस होगी. हमारे जमाने में गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह कभी भी बैक इंजरी की समस्या या फिर हैम्स्ट्रिंग या क्वाड इंजरी की वजह से बाहर नहीं हुए थे."