केएल राहुल की कैसे लौटेगी फॉर्म, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा - उसे अकेला छोड़ो तभी...
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs Australia) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ना सिर्फ 2-1 से जीत हासिल की बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना डाली. जहां पर उसका सामना एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए कई चीजें सही साबित हुई. जिसमें शुभमन गिल ने खुद को फिर से टेस्ट क्रिकेट में साबित किया तो विराट कोहली ने भी सेंचुरी जड़कर टेस्ट क्रिकेट में खोए रुतबे को हासिल कर लिया है. हालांकि एक चीज टीम मैनेजमेंट के लिए अभी भी चिंता का विषय होगी. वह है, भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म. इससे पार पाने के लिए अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने खास सलाह दे डाली है.